• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

चलती ट्रेन से महिला के सोने के बिस्किट गायब

by NewsDesk - 15 Mar 22 | 94

अमृतसर से चलकर नांदेड़ जाने वाली अप स्पेशल ट्रेन में एक महिला के सोने के बिस्किट चलती ट्रेन से गायब हो गए। यह महिला एसी कोच में यात्रा कर रही थी । इंदौर की रहने वाली हिना गुप्ता दिल्ली से भोपाल जा रही थी । उनके पर्स में सोने के बिस्किट रखे हुए थे ।अज्ञात व्यक्ति ने उनके कोच ए वन में आगरा के पास किसी तरह उनके पर्स को उड़ा दिया। ग्वालियर आने पर महिला को इस सनसनीखेज चोरी का पता चला। आनन-फानन में ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने आगरा  जीआरपी को वायरलेस मैसेज किया और चोरी के बारे में सूचना दी ।फिलहाल ग्वालियर की जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।पता चला है कि यह महिला विदेश में रहती है और इन दिनों स्वदेश आई हुई थी। इस सनसनीखेज चोरी का पता लगाने के लिए ग्वालियर और आगरा की जीआरपी पुलिस संयुक्त रूप से चोरों की पड़ताल में जुट गई है।

Updates

+