• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

नकली मिलावटी अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 15 Mar 22 | 130

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चंदन नगर क्षेत्र में दबिश देते हुए नकली शराब बनाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई है।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के सिहांसा से गांव में नकली व मिलावटी शराब बनाने का काम चल रहा है सूचना की तस्दीक करने के बाद टीम ने जब वहां दबिश दी है छह आरोपी नकली शराब बनाते पाए गए मुकेश के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के आसपास के कमरों की तलाशी लेने पर 18 पेटी मिलावटी शराब 1 पेटी खाली क्वार्टर 100 से अधिक बोतल के ढक्कन पाए गए पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि यह सब असली शराब की प्लास्टिक की बोतल से थोड़ी सी मात्रा में शराब निकालकर उसमें एसेंस वह कलर मिलाकर दूसरी बोतल में भरकर उस पर नया ढक्कन लगाकर पेकिंग कर अवैध रूप से सप्लाई करते हैं फिलहाल आरोपियों पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है

Updates

+