• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

त्यौहारो को देखते हुए पुलिस की गुंडे व निगरानीसुदा बदमाशों के घर पहुँच कर बॉन्ड ओवर की कार्यवाही

by NewsDesk - 15 Mar 22 | 141


रिपोर्ट.....सचिन बहरानी
होली सहित आगामी त्योहारो को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार त्यौहारों को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्वक भावना से मनाने के उद्देश्य को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे व निगरानी सुदा बदमाशों के घर पहुँच कर बॉन्ड ओवर की कार्यवाही जा रही हैं।
दरअसल  इन्दौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र  द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्दे नजर रखते हुए इंदौर पुलिस को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए  आवश्यक निर्देश दिये गए थे  इसी के तहत एसीपी निहित उपाध्याय और थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी अपनी टीम के साथ परदेशीपुरा क्षेत्र के सभी गुंडों और बदमाशो के घर दबिश देकर उनकी जानकारी हासिल की, और हिदायत दी की थाने आकर हाजरी दे और बताए की मौजूदा समय में आप क्या कार्य कर रहे हो, गुंडों बदमाशों द्वारा थाने पर नहीं आने पर और अपनी जानकारी नहीं देने पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है, पुलिस लगातार कुछ दिनों से क्षेत्र के जितने भी निगरानी शुदागुंडे बदमाश हैं सभी को थाने बुलवाकर बॉन्डअवर करवा रही है यह कार्रवाई लगातार होली के त्योहार तक की जाएगी जिसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है

Updates

+