• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

नगर निगम अधिकारियों ने एमके सिटी पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

by NewsDesk - 15 Mar 22 | 123


ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के अमले द्वारा निगमायुक्त किशोर कन्याल के साथ आज प्रातःसे ही सिरोल रोड स्थित एमके सिटी कॉलोनी पहुंच कर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा झाड़ू लगाकर कचरे के ढेर साफ किए गए तथा रहवासियों से स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई। स्वच्छता अभियान के दौरान नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने एमके सिटी का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
सुबह सुबह निगमायुक्त किशोर कन्याल जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम के एमके सिटी स्थित निवास पहुंचे और ग्रीन ग्वालियर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान निगम आयुक्त कन्याल ने रहवासियों से कहा कि एमके सिटी पर सफाई रखें साथ ही निगमायुक्त कन्याल ने एमके सिटी के नागरिकों से भी चर्चा की तथा साफ सफाई व स्वच्छता को लेकर सहभागिता करने की अपील की। शांतिशरण गौतम ने कहा कि ग्वालियर निगम प्रशासन शहर के ऐतिहासिक स्थलों की साफ सफाई व्यवस्था के प्रति बहुत ही गंभीर हैं और प्रभारी मंत्री के निर्देशन में शहर में नगर निगम ग्वालियर द्वारा और सक्रियता के साथ स्वच्छ ग्वालियर मिशन चलाया जा रहा है जिसमें आम नागरिकों की सहभागिता भी हो रही है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारी एवं निगम अमला मौजूद रहा।

Updates

+