• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

शाहिद खान बने ग्वालियर जिला वुशू खेल संघ के जिला सचिव

by NewsDesk - 16 Mar 22 | 550


ग्वालियर जिला वुशू खेल संघ् द्वारा शाहिद खान को द्वितीय बार जिला वूशू खेल सचिव चुना गया है। उनके सचिव रहते पिछले वर्ष ग्वालियर जिले के वुशू खिलाड़ियों नेे श्रेश्ठ प्रदर्षन करके ग्वालियर के लिए काफी मेडल अर्जित कर ग्वालियर शहर का नाम रोशन किया। इस कार्य को दृश्टिगत रखते हुए उन्हें दोबारा ग्वालियर जिला वुशू खेल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके सचिव चुने जाने पर संस्था के अध्यक्ष संतोष पांडे, टीम कोच धर्मेंद्र नागले व सभी सदस्य अनामी षरण कुषवाह, सतीश कुशवाह, इरफान खान, प्रशांत वैश्य व सतीश राजे आदि सभी ने बधाईयाॅ दी।

Updates

+