• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर में बुजुर्ग के मकान पर किरायेदार ने ही कब्जा कर लिया

by NewsDesk - 16 Mar 22 | 113

 ग्वालियर में एक अमानत में खयानत का मामला समाने आया है। जहां, एक बुजुर्ग के मकान पर किरायेदार ने ही कब्जा कर लिया है। बुजुर्ग दंपत्ति ने हर चौखट पर अपनी गुहार लगाई.लेकिन जब कुछ नही हुआ, तो वह कलेक्टर के पैरों में गिर गए। अपने वापस दिलाने की गुहार लगाने लगे. आनन-फानन में कलेक्टर को वापस दिलाने के लिए एसडीएम को आदेश दिया है। 
दरअसल ग्वालियर के तारागंज इलाके मे रहने वाले नत्थालाल राठौर की उम्र 80 साल की है। नत्थालाल राठौर रोडवेज मे कंडेकंटर के पद से रिटायर हुए थे। उनका एक बेटा है, वो भी उऩ्हें छोड़कर चला गया। ऐसे में घर के उन्होनें एक किरायेदार को रख लिया है। जिसने उन्हें ही बेघर कर दिया है। बुजुर्ग दंपंति कलेक्टर की जनसुनवाई मे पहुंचे। नत्थालाल की पत्नी रामकली का रो रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि एक उनका बुढापें का सहारा मकान ही है, जिससे वो अपना पेट भर रहे है। लेकिन किराएदार पैसे नही दे रहा है जिससे वो भूखो मरने की कगार पर आ गए है। ओर अब कब्जा भी कर लिया है। वहीं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना है कि एसडीएम को माता पिता भरण पोषण आदेश पारित कर दिया है। साथ ही बुधवार को मकान खाली करा लिया जाएगा।

Updates

+