• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पुलिस परिवार ने मनाई एक ऐसी होली जहां ना गुलाल ना पानी ना रंग थे

by NewsDesk - 17 Mar 22 | 141


रिपोर्ट.....सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की अर्थिक राजधानी इंदौर में जहां 2 साल से कोविड काल के कारण होली का त्योहार नहीं मना पा रहे थे वही आज इंदौर में होली का त्यौहार नजदीक आते हैं  जहा सब गुलाल रंग और पानी से होली मना रहे है और दूसरी और  शहर में दो क्लब 
पुलिस ऑफीसर्स क्लब और प्रिशियस पल्स  ने फाग मिलन समारोह आयोजन किया गया इस आयोजन में शहर के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारीयो के परिजन सहित अधिकारियों ने भी उत्साह से हिस्सा लिया डीजे और ढोलक की थाप पर पुलिस अधिकारी भी जमकर  थिरकते हुए   हुए नजर आए। इंदौर एआईजी सोनाली दुबे ने फागण होली के गाने गाए और डीजे की धुन पर थिरकते भी नजर आई
पुलिस अधिकारियों के क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा ना पानी का ना गुलाल का ना रंगों का इस्तेमाल किया गया होली खेली भी तो  फूलो से होली कृष्ण राधा के साथ खेली खेली। एआईजी सोनाली दुबे ने बताया कि यूं तो पुलिस की नौकरी में थोड़ा कम समय मिल पाता है लेकिन होली का त्यौहार  पुलिस वाले भी मनाते हैं लेकिन आज आयोजित इस कार्यक्रम में काफी उत्साह और जमकर मस्ती और धमाल की महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में यह भी संदेश दिया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों प्रदूषण मुक्त देश बनाने की बात कह रहे हैं साथ ही इंदौर में भी प्रदूषण और वायु गुणवत्ता मैं नंबर वन आने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तो इस कार्यक्रम में विशेष तौर से फूलों की होली खेली गई ताकि प्रदूषण को नुकसान न पहुंचे।इसको देखते हुए ना पानी ना रंग ना गुलाल सिर्फ होली को धूम थी तो फूलों के साथ. इस मिलन समारोह का विशेष आकर्षण रहेगा टेपा  टेपी की बारात भी निकाली गई.

Updates

+