• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

लकड़ी बचाने अब होलिका दहन में गो कास्ठ का उपयोग होने लगा, आदर्श गौशाला की बड़ी भूमिका

by NewsDesk - 17 Mar 22 | 126

होलिका दहन में बड़ी मात्रा में लकड़ी काटकर जलाईं जाती थी, लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं जिसमें लकड़ी की जगह अब ज्यादातर गो कास्ठ का उपयोग होने लगा है और इसमें ग्वालियर नगर निगम की आदर्श गौशाला की बड़ी भूमिका है। 
लगभग 1 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधन का उपयोग करने पर इंदौर नगर निगम को बधाई दी थी । लेकिन ग्वालियर नगर निगम भी इसमें कम नहीं है क्योंकि पर्यावरण को बचाने के लिए यहां के गांव कास्ठ का उपयोग बड़ी मात्रा में होने लगा है। लाल टिपारा पर बनी इस आदर्श गौशाला से होली के दिन बड़ी मात्रा में गो कास्ठ खरीद कर ले जाते हैं और शहर के कई इलाकों में होलिका दहन में इसका उपयोग किया जाता है। पिछले 2 साल से कोरोना ने होली के रंग को ब्रंग कर दिया था लेकिन इस बार खासा उत्साह देखा जा रहा है।
ग्वालियर की इस आदर्श गौशाला में लगभग 7000 गए हैं जिनसे सैकड़ों क्विंटल गोबर निकलता है और इस गोबर से गो काष्ठ बनाकर शहर के कई इलाकों में होलिका दहन में उपयोग किया जाता है। बकरी पेड़ बचाने इस गौशाला की एक बड़ी भूमिका है और अगर इसी तरह लोग जागरूक होकर सिर्फ गौ कास्ट का उपयोग करें तो हमारा पर्यावरण और शहर हमेशा हरा-भरा बना रहेगा.

Updates

+