• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

विशेष अभियान चलाकर होली पर होगी शहर की सफाई

by NewsDesk - 17 Mar 22 | 165

टाउन हाल म्हाराजवाड़ा पर होली के शुभ अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियरमुकुल गुप्ता द्वारा  विशेष सफाई अभियान के संबंध में दक्षिण विधानसभा के समस्त वार्ड मॉनिटर स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर एवं डब्ल्यूएचओ की मीटिंग ली गई. जिसमें उनको होली के दिन दोपहर 2 बजे के पश्चात अभियान चलाकर सफाई करना एवं 19 मार्च को सुबह से ही विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाने का संबंध में निर्देश दिए गए। क्योंकि दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत सराफा बाजार में ग्वालियर शहर की सबसे बड़ी होली जलाई जाती है एवं विशेष रूप से होली का त्यौहार मनाया जाता है. अतः लोगों के उत्साह को देखते हुए इस बार होली के अवसर पर शहर में विशेष सफाई की आवश्यकता होगी इसके साथ ही समस्त नागरिकों से भी होली की शुभकामनाओं के साथ में स्वच्छता एवं सादगी से होली बनाए जाने की भी अपील की गई.

Updates

+