• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

चलती कार में लगी आग

by NewsDesk - 17 Mar 22 | 156


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर  में चलती कार में अचानक धुआं निकल के बाद लगी भीषण आग के बाद चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान आग लगने के चलते कार पूरी तरह जलकर हुई खाक मौके पर पहुंची दमकल की टीम में आग पर पाया काब।
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के लोटस चौराहे पर भोपाल से इंदौर आ रही थी कार में अचानक धुआं निकलने के बाद भीषण आग लग गई गनीमत रही कि कार में बैठे चालक समय रहता है कार से कूदकर अपनी जान बचा ली सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है आगजनी की घटना में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई आग लगने का कारण फ़िलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Updates

+