• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर खाया पलटी

by NewsDesk - 17 Mar 22 | 142


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
तेज रफ्तार डंपर रेलिंग तोड़ता हुआ हादसे का शिकार हो गया घटना के वक्त डंपर के नीचे कार चपेट में आने के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही थी मौके पर कोई मौजूद नहीं था एक बड़ा हादसा हो जाता घायल डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
दरअसल मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के पापड़ चौराहे के नजदीक से तेज रफ्तार डंपर का अनियंत्रित होते हुए रेलिंग तोड़ते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हादसा इतना भीषण था कि गड्ढे में गिरे डंपर की चपेट में आने से नीचे मौजूद एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही की किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है बताया जा रहा है कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत था जो मौके से फरार हो गया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है वहीं क्रेन की मदद से डंपर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है शर्मा परिवार के घर के बाहर खड़ी कार हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Updates

+