• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पत्नी ने लिया पति से बदला: संस्थान में घुस कर की तोड़फोड़, पूरा मामला CCTV में कैद

by NewsDesk - 18 Mar 22 | 135


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा के उद्योग नगर में दाल का व्यवसाय करने वाले संस्थान में घुस कर एक महिला और उसके साथियों  द्वारा लाठी से स्कोर्पियो गाड़ी में तोड़ फोड़ भी कर डाली साथ ही पूरे आफिस में भी तोड़फोड़ की जिसका वीडियो सोश्यल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला सहित अन्य बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।
दरसअल पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाने में फरियादी दाल मिल व्यापारी राजकुमार चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 मार्च को में उद्योग नगर स्थित अपनी संस्थान पर बैठा हुआ था।उसी दौरान फरियादी राजकुमार के पिता की दूसरी पत्नी  तीन चार साथियों के साथ पहुची और विजय चौहान के बारे में पूछताछ की, महिला का पति विजय चौहान वहाँ नही मिला, जिससे महिला आक्रोशित हो गई और संस्थान के बाहर खड़ी स्कोर्पियो में लाठी से जमकर तोड़फोड़ कर डाली और आफिस में भी तोड़फोड़ कर दी, साथ ही फरियादी राजकुमार के साथ भी लाठी से मारपीट की है। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।  वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अब महिला सहित अन्य आरोपीयो की तलाश कर रही है।
गौरतलब है कि महिला और पति का अपस में कई दिनों से आपस मे विवाद चल रहा है कुछ दिन पूर्व में महिला ने अपने पति के खिलाफ घर मे गुस कर तोड़फोड़ की थी साथ ही महिला की बच्ची को फोन कर परेशान भी कर रहा था।इन्ही सब हरकतों से परेशान हो कर महिला द्वारा मारपीट की गई।महिला द्वारा मारपीट करने के बाद जिस स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की गई थी उसे भी वहां मौके से ले गई है जिसकी शिकायत व्यापारी ने करवाई है।

Updates

+