• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

किन्नर और सामाजिक संगठनों के साथ द कश्मीर फाइल फिल्म देखने पहुँचे BJP महासचिव विजयवर्गीय

by NewsDesk - 22 Mar 22 | 132


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
किन्नर और सामाजिक संगठनों के साथ द कश्मीर फाइल फिल्म देखने बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधायक आकाश विजयवर्गीय विधायक रमेश मेंदोला शहर के मल्हार मेगा मॉल में पहुंचे उनके साथ बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोगों के साथ साथ वृद्धि लोग और छोटे बच्चे भी फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म को लेकर IAS नियाज खान की प्रतिक्रिया पर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि इस देश में सभी को बोलने की आजादी लेकिन यह भी सोचना जरूरी है कि देश हित किस में है ।राजस्थान में राम द्वार गिराने पर इसे तुष्टीकरण की राजनीति बताया और सरकार की निंदा की ।कांग्रेस के कश्मीर फाइल के विरोध में बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार कहा अकेले में फिल्म देख कर इससे अच्छी फिल्म बता रहे लेकिन सबके सामने पल्ला झाड़ रहे है । इसे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित के बारे में सोचना चाहिए ।कश्मीर की आबोहवा बदल चुकी है । सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई है राष्ट्रवाद की लहर चलाई है वहां के युवा अब पत्थर नहीं सकते और ना ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं साथ ही आईएसआई वहां के युवाओं को भटका नहीं सकती ।

Updates

+