• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

2 दिन पूर्व युवक की हत्या करने वाले आरोपियों का निकला जुलुस

by NewsDesk - 22 Mar 22 | 119

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में दो दिन पहले चाकू मरकर हुई युवक की हत्या का 24 घंटे में पर्दाफ़ाश करते हुवे एक नाबलिक सहित पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया हे वही घटना में प्रयुक्त चाक़ू भी पूलिस  ने बरामद कर लिया हे  वही छेत्र में आरोपियों की दहशत ख़त्म करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों का वही पर जुलुस निकल और डंडो से पिटाई की जहा आरोपियों ने परसो रत को आतंक  मचाकर एक युवक की चाकू मरकर हत्या कर दी थी वही अब पुलिस आरोपियों के पुराने  आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही हे ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके..... 
दरअसल पूरी घटना दो दिन पहले पलासिया थाना क्षेत्र के विनोबा नगर की है यहां रहने वाले रवि अरोरा नामक युवक का पड़ोस में रहने वाले आदित्य कौशल से मामूली बात को लेकर के विवाद  हुआ था जिसके बाद आदित्य ने अपने साथी ध्रुव नानू और राजकुमार व अन्य लोगों को बुला लिया जिसके बाद रवि और उसके भाई नीलेश और अन्य लोगों पर चाकू से हमला करने लगे घटना में 3 लोग घायल हो गए जिसमें रवि अरोड़ा की मौके पर मौत हो गई वहीं घायल मिले उसके अन्य एक साथी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया था बताया जा रहा हे की पूरा विवाद आरोपी आदित्य के पिता ने नशे गालिया देने पर हुवा था जिसमे मृतक ने गली दें से मन किया था जिसको लेकर आदित्य ने अपने साथियो के साथ मृतक और उसके बाई पर चाकुओ से हमला कर दिया था फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हे वही छेत्र में आरोपियों की दहशत ख़त्म करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों का वही पर जुलुस निकलऔर डंडो से पिटाई की जहा आरोपियों ने परसो रत को आतंक  मचाकर एक युवक की चाकू मरकर हत्या कर दी थी....

Updates

+