• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

39वी एमपी बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

by NewsDesk - 22 Mar 22 | 114

राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज बॉक्सिंग रिंग में अपने हाथ आजमाते नजर आए, मौका था 39 वी एमपी बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुभारंभ का जिसका आयोजन नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के तमाम शहरों की टीम हिस्सा ले रहे हैं। वहीं 2023 के चुनावी रिंग में कांग्रेस से दो-दो हाथ करने के सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में अब कांग्रेस कहीं नजर नहीं आती है 2023 के चुनाव में हर जगह भाजपा का कमल कल का नजर आएगा। वहीं कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र सम्मान यात्रा निकाले जाने पर कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की बात ही ना ही करें तो बेहतर है, 2018 के चुनाव में लोकतंत्र के उत्सव में जो वादे किसान और युवाओं से किए थे वह पूरे किए नहीं और वह लोग अब लोकतंत्र को बचाने की बात कर रहे हैं। 

Updates

+