• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

भगवान अचलनाथ भक्तों के साथ होली खेलने के लिए निकले

by NewsDesk - 23 Mar 22 | 138

पूरे देश भर में धूमधाम से रंग पंचमी मनाई  और ऐसा नजारा ग्वालियर में देखने को मिल रहा है जहाँ ग्वालियर में भी भगवान अचलनाथ पालकी में बैठकर आज भक्तों के साथ होली खेलने के लिए शहर में निकले है।इनको लेकर मंदिर प्रबंधन के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए, बैंड बाजों के साथ फूल और गुलाल एवं छप्पन भोग तैयार किए गए। बाबा अचलनाथ की सवारी इंदरगंज से शुरू होकर राम मंदिर चौराहा गिरराज जी मंदिर सनातन धर्म मंदिर होते हुए वापस अपने स्थान पर पहुंची। इस दौरान भक्तों ने जमकर फूल और गुलाल से होली खेली। दो साल के बाद यह पहला मौका था जब बाबा अचलनाथ अपने भक्तों के साथ होली खेलने के लिए शहर में निकले हो,बीते दो सालों में कोरोना के चलते यात्रा संभव नहीं हो पाई थी इसलिए इस बार जब यात्रा निकली तो भक्तों में खासा जोश देखने को मिला।

Updates

+