• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

जीवाजी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के छात्रों का जमकर प्रदर्शन

by NewsDesk - 28 Mar 22 | 69

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के छात्रों ने आज जमकर प्रदर्शन किया, छात्र साइंस कॉलेज से रैली के रूप में जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां मुख्य द्वार पर उन्होंने प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि साल भर जब कक्षाएं नहीं लगी ऐसे में ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं कराना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. 
उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्वक अपनी बात रखने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में तक घुसने नहीं दिया गया पुलिस लगा दी गई है यूनिवर्सिटी प्रबंधन उनके साथ गुंडों जैसा व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी वह लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। छात्रों ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का हवाला देते हुए कहा कि वहां कई कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है जबकि कुछ लोगों की ऑनलाइन एग्जाम आयोजित कराए गए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में जीवाजी यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के कुछ कोर्स के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जिसके बाद छात्र आक्रोशित है।

Updates

+