• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

जनसुनवाई में आया अनोखा मामला: किरायदार ने मोदी के विचारों से प्रेरित होकर लगाई फ़ोटो, मकान मालिक ने कहा घर खाली कर दो...

by NewsDesk - 29 Mar 22 | 67

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित एक व्यक्ति मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा और मकान मालिक पर पीएम की फोटो घर में से हटाने और ऐसा नहीं करने पर घर खाली करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए है।
दरसअल हर मंगलवार को रीगल तिराहे  पुलिस कमिश्नर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया। दरअसल पीर गली में रहने वाला युसूफ ने जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने शिकायत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रेरित होकर उसने अपने घर में पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई है। जिसे हटाने को लेकर मकान मालिक शरीफ मंसूरी याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर घर खाली करने की धमकी दे रहे है। फरियादी की शिकायत सुन जनसुनवाई में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

Updates

+