• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

रैप सॉग के माध्यम से निगम करेगा युवाओं को स्वच्छता के प्रति आकर्षित

by NewsDesk - 29 Mar 22 | 57

ग्वालियर. नगर निगम, ग्वालियर द्वारा स्वच्छता में युवाओं की सहभागिता के लिए अनेक जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तथा अब नेशनल टीवी आर्टिस्ट द रैपिंग मशीन अमान खान ने बनाया ग्वालियर की स्वच्छता का रैप सॉंग। स्वच्छता को लेकर बनाया गया यह रैप सॉग संभावतः ग्वालियर नगर निगम ऐसी पहली नगर निगम है जिसके द्वारा युवाओं को आकर्षित करने के लिये इस प्रकार से स्वच्छता के रैप सॉग बनाया गया है। 
 नगर निगम ग्वालियर, न्यू स्वास्तिक चौरिटेबल सोसायटी एवं जीवाजी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हमारा ग्वालियर स्वच्छ ग्वालियर पर आधारित ग्वालियर कार्निवल 2022 (रशटेक) का आयोजन जीवाजी क्लब में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुुभारंभ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना के बाद  अंकिता कैलासिया द्वारा स्वच्छता पर आधारित गीत प्रस्तुत कर किया।  युवाओं को आकर्षित करने हेतु इस कार्यक्रम में रॉक बैड परफॉमेंस, ओपन माइक, रैप सिंगिंग का लाइव कंसर्ट नेशनल टीवी आर्टिस्ट द रैपिंग मशीन अमान खान एवं ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) का संचालन इंटरनेशनल परफॉर्मर आर्टिस्ट डीजे रुहिला प्रकाश के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए युवाओं को शपथ दिलाई दिलाई गइ। स्वच्छ ग्वालियर रैप सॉग गया गया। 
इस कार्यक्रम में शहर के युवाओं को सामाजिक दायित्व के प्रति उत्साहित करने व अपने शहर में स्वच्छता सहभागिता के लिए प्रेरित करने हेतु ग्वालियर कार्निवाल के आयोजन किया गया। आमजनों को  स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करने शहर के शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों ने भी कार्निवाल में भागीदारी की।

Updates

+