• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मंत्री की गाड़ी के सामने आ गया लड़का, जानिए फिर क्या हुआ

by NewsDesk - 29 Mar 22 | 130

ग्वालियर के बाल भवन में पीएम आवास याेजना के गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयाेजन किया गया था। जिसमें प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी पहुंची थीं। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए मंत्री ठाकुर ने कहा कि ग्वालियर में प्रस्तावित अटल स्मारक भव्य बनेगा, इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इस दाैरान मंत्री के द्वारा हितग्राहियाें काे आवास की चाबी भी साैंपी गई। उधर कार्यक्रम समाप्त हाेने के बाद एक अजीब घटना भी हुई, जिससे अधिकारी एवं सुरक्षा में तैनात अधिकारी भी हैरान रह गए।
कार्यक्रम में शामिल हाेने के बाद जब मंत्री बाहर निकलकर गाड़ी में बैठीं ताे अचानक एक 18 साल का लड़का उनके सामने आ गया। मंत्री के काफीलाें ने जैसे ही यह देखा ताे वह तत्काल लड़के काे हटाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन मंत्री ने उन्हें राेक दिया। मंत्री उषा ठाकुर ने लड़के से पूछा कि नाम क्या है ताे उसने अपना नाम राहुल धाकड़ बताया। जब मंत्री ने उनकाे राेकने का कारण पूछा ताे राहुल ने कहा कि वह उनके नगर इंदौर स्थित चेतन ने धाम आश्रम में 10 साल से रह रहा था, लेकिन जब माता-पिता नहीं रहे ताे उसे ग्वालियर आना पड़ा। राहुल ने बताया कि यहां वह अपने चाचा-चाची के पास रहता है। राहुल ने कहा कि उसे रोजगार और रहने के ठिकाने की जरूरत है। इसके बाद मंत्री गाड़ी से उतरकर राहुल के पास पहुंची और बाेलीं कि ये मेरे बेटे जैसा है, इसके बाद खुद ही राहुल काे लेकर एडीएम व नगर निगम आयुक्त के पास पहुंची और कहा कि आवास के साथ ही राहुल के लिए स्वराेजगार की व्यवस्था भी कराई जाए। इसके बाद मंत्री रवाना हाे गईं।।             

Updates

+