• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

दो युवकों की शिरोल चौराहे पर फायरिंग, VIDEO VIRAL

by NewsDesk - 29 Mar 22 | 119

ग्वालियर चंबल अंचल में हथियारों का शौक आए दिन देखने को मिलता है और आये दिन फायरिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते नजर आते हैं ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक शिरोल चौराहे पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं यह युवक दो अलग अलग राइफल्स से फायरिंग कर रहे हैं वही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जहां से यह वायरल हुआ है फिलहाल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है ऐसे में क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम वायरल वीडियो की जांच जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है इसके साथ ही इस बात की जाँच भी की जा रही है कि वीडियो में जो हथियार नजर आ रहा है वह अवैध है वैध एडिशनल एसपी क्राइम के अनुसार जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा वायरल वीडियो सिरोंज थाना क्षेत्र का है

Updates

+