• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर जू में रेबीज के कारण हुई 6 भेड़ियों की मौत..

by NewsDesk - 01 Apr 22 | 32

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर जू में रेबीज के कारण एकाएक 6 भेड़ियों की मौत हो गई है, जिसके कारण ज़ू प्रबंधन सकते में आ गया है। वहीं अब प्रबंधन के द्वारा अब जू में बचे हुए दो भेड़ियों को बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
दरअसल, इंदौर जू में बेहतर रखरखाव और देखरेख के चलते जानवरों की कुनबे में लगातार वृद्धि हो रही थी, ऐसे में ज़ू में भेड़ियों के संख्या में भी वृद्धि देखी गई थी, जहां उनका कुनबा 8 सदस्यों का हो गया था। लेकिन एकाएक कुछ भेड़ियों की तबीयत में आए बदलाव के कारण पिछले कुछ दिनों में 8 में से 6 भेड़ियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अब ज़ू प्रबंधन बचे हुए दो भेड़ियों पर निगरानी रखे हुए हैं, वही जो प्रबंधन द्वारा जब मृत भेड़ियों का पोस्टमार्टम कर जांच की गई, तो इस बात की पुष्टि हुई कि उन सभी भेड़ियों की मौत रेबीज के कारण हुई है, वही अब ज़ू प्रबंधन इस संक्रमण को दूसरे जानवरों में फैलने से रोकने के लिए तमाम उपाय कर रहा है जिसमें दवा का छिड़काव सहित जानवरों की मॉनिटरिंग शामिल है। गौरतलब है कि इंदौर जू हमेशा ही जानवरों की देखरेख बेहतर तरीके से करता आया है, साथ ही जानवरों को उनके आचरण के अनुकूल वातावरण मुहैया कराने में भी हमेशा से कवायद करता आ रहा है, वही एकाएक हुई इन भेड़ियों की मौत ने पूरे ज़ू में हड़कंप मचा दिया है।

Updates

+