• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

स्वान को कार से कुचलने का मामला सीसीटीवी में कैद

by NewsDesk - 01 Apr 22 | 38



रिपोर्ट... सचिन बहरानी
राजेंद्र नगर थाना स्थित एक टाउनशिप में सड़क पर स्वान को कार से कुचलने का मामला सामने आया है उक्त मामले की शिकायत पर  पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल बिजलपुर में ट्रेजर टाउन कॉलोनी में एक तेज रफ्तार कार ने एक स्वान को कुचल दिया।  कॉलोनी की एक नागरिक ने पीपल फॉर एनिमल एनजीओ की संचालक प्रियांशु जैन को मामले से अवगत कराया जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और मृत स्वान का पोस्टमार्टम कराया उसके बाद पीपल फॉर एनिमल एनजीओ द्वारा घटना के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज राजेंद्र नगर थाना पुलिस को उपलब्ध कराएं जिसके बाद राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Updates

+