• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप का समापन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने पुरस्कार वितरण किया

by NewsDesk - 01 Apr 22 | 100

इन दिनों प्रदेश भर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विधायक कप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप के अंतर्गत क्रिकेट और कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, आज इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. 
यह आयोजन क्षेत्रीय विधायक और मध्य प्रदेश सरकार में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह के द्वारा आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट में 103 क्रिकेट टीमें और कबड्डी की एक दर्जन से अधिक बालिका टीम ने हिस्सा लिया था, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया, इस दौरान मौजूद खिलाड़ियों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से ग्रामीण इलाके में खेलों के विस्तार के लिए स्टेडियम के निर्माण की बात कही जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जल्द ही ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री खेलो इंडिया और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के तहत युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में जुटे हुए हैं और अब देखने में आ रहा है कि न केवल बड़े शहरों बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में बेहतरीन खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं।

Updates

+