• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह 4 से 7 अप्रैल तक ग्वालियर से दतिया की पदयात्रा पर

by NewsDesk - 02 Apr 22 | 93

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर नवरात्रि के पर्व पर आम बिजली उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर 4 अप्रैल से 7 अप्रैल तक ग्वालियर से दतिया की पदयात्रा पर निकल रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य लोगों की बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण करना होगा ।लेकिन मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर की इस यात्रा को कांग्रेस सिर्फ एक ड्रामेबाजी करार दे रही है।
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अब  चैत्र नवरात्रि के अवसर पर एक नया प्रयोग कर रहे हैं ।और नव संवत्सर के अवसर पर लोगों की खुशहाली के उद्देश्य 4 अप्रैल की सुबह से कोटेश्वर मंदिर से पीतांबरा माई यानी दतिया तक की पदयात्रा पर निकल रहे हैं। और इस दौरान वे आमजन और अधिकारियों के साथ कैंप लगाकर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाएंगे ।वे रात्रि में उसी स्थान पर विश्राम करेंगे। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ऊर्जा मंत्री की इस पदयात्रा को एक ड्रामा बाजी बता रहे हैं ।और कांग्रेस का कहना है कि मंत्री जी को राजनीति छोड़ कर मुंबई एक्टिंग करने के लिए चले जाना चाहिए।मध्य प्रदेश सरकार के  ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर से अपनी पदयात्रा शुरू करेंगे .. वे ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर से घास मंडी चौराहा ,विक्की फैक्टरी,  जोरासी, डबरा और टेकनपुर होते हुए गोराघाट और दतिया तक पहुंचेंगे। वे इस दौरान छोटे-छोटे मजरों और टोलों पर भी पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Updates

+