• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने शराब दुकान शुरू होने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किया रहवासियों के साथ विरोध प्रदर्शन

by NewsDesk - 02 Apr 22 | 88


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
प्रदेश में लागू हुई नई शराब नीति के बाद शराब दुकानों का विरोध होना लगातार जारी है इसी कड़ी में आज राऊ विधानसभा की बिचोली मरदाना क्षेत्र में खुली नई शराब दुकान का विरोध रहवासियों द्वारा किया गया। वहीं रह वासियों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी शामिल हुए, जिन्होंने शराब दुकान के बाहर ही रहवासियों के साथ धरना दिया।
पटवारी ने अपनी विधानसभा में खुली शराब दुकान का विरोध करते हुए मौके पर ही आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलवाया, साथ ही एक क्रेन भी उनके द्वारा शराब दुकान को हटाने के लिए बुला ली गई। साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार और आबकारी विभाग से अपील की है कि वह शराब दुकान आवंटन को लेकर सूझबूझ से काम करें वहीं उन्होंने साफ कहा है कि आज गुड़ी पड़वा के मौके पर शराब दुकान का विरोध के अभियान का शंखनाद किया है और अब प्रदेश में जहां भी उन्हें शराब दुकान के विरोध में बुलाया जाएगा वह शंख और क्रेन लेकर वहां जाएंगे। वहीं अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर के बाद जीतू पटवारी की क्रेन प्रदेश में कितनी कामयाब होती है।

Updates

+