• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन इंदौर के प्रसिद्ध बिजासन माता मंदिर पर दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन

by NewsDesk - 02 Apr 22 | 106

कोरोना महामारी से मिली राहत के बाद एक बार फिर धूमधाम से लोग मां की आराधना में जुड़ गए हैं करीब 2 साल बाद चेत्र नवरात्रि के पर्व पर देवी मंदिरों में इस बार खासी भीड़ देखने को मिलेगी आज से शुरू हुए चेत्र नवरात्र के मौके पर मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गई है इंदौर शहर के प्राचीन मंदिर बिजासन मंदिर पर चैत्र नवरात्रि को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं वहीं प्रतिदिन मां का विशेष श्रंगार किया जाएगा.
इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र स्थित बिजासन टेकरी पर मां बिजासन मंदिर में चेत्र नवरात्र को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है कोरोना के पूर्व यहां नवरात्रि के मौके पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे वहीं अब एक बार फिर नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है वहीं इन नवरात्रों में बिजासन मंदिर पर विशेष साज-सज्जा की गई है साथ ही 9 दिनों तक मां बिजासन मैया का विशेष श्रृंगार और पूजन अर्चन भी किया जाएगा माता के दर्शन करने से यहां कई लोगों की मुरादे पूरी होती है

Updates

+