• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंडेक्स कॉलेज रैगिंग मामला में नया मोड़, फोन पर पिता से बोला बेटा - सीनियर खड़ा रखते थे

by NewsDesk - 04 Apr 22 | 76

रिपोर्ट... सचिन बहरानी   
इंडेक्स कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट चेतन पाटीदार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पिता ने बेटे के साथ 10 मिनट 23 सेकंड की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। इसमें बेटा बता रहा है कि किस तरह उसे और अन्य स्टूडेंट को सीनियर्स परेशान करते हैं। वह बाहर रहना चाहता है लेकिन कॉलेज प्रबंधन उसे बाहर रहने की अनुमति नहीं देगा। पिता दिनेश उसे समझाते हुए दादा और जीजा से बात करने की सलाह देते हैं।  
इंडेक्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट को सीनियर कितना प्रताड़ित करते हैं, इसका खुलासा चेतन पाटीदार की पिता के साथ हुई बातचीत से हुआ है। पिता दिनेश पाटीदार ने बेटे के साथ हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। इसमें वह पिता को बता रहा है कि सीनियर कभी भी होस्टल से बुलवा लेते हैं। कुछ भी काम करने के लिए दे देते हैं। चार-चार घंटे अपने पास बिठाए रहते हैं। इसके अलावा भी कई बातें उसने पिता को बताई हैं। वहीं पुलिस का कहना है डीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है इसलिए एक-दो दिन में उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। पुलिस इससे पहले दो सीनियर स्टूडेंट को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस ने पिता द्वारा रिकॉर्डिंग सौंपे जाने की बात से इंकार कर दिया। 

Updates

+