• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर की पदयात्रा कोटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ

by NewsDesk - 04 Apr 22 | 270

ग्वालियर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyumn Tomar) ने अपनी चार दिवसीय पदयात्रा को भगवान कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ कर दिया है। उनकी यह पदयात्रा सोमवार 4 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल गुरुवार को दतिया में मां पीतांबरा (Pitambara) के दर्शन के पश्चात समापन होगी। पदयात्रा के दौरान ग्वालियर से दतिया के बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जहां-जहां रुकेंगे वहां पर वह जन चौपाल का आयोजन करेंगे। जिसके तहत लोगों की विद्युत समस्या का निवारण मौके पर किया जाएगा। 
दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyumn Tomar) ने कोरोना (Corona) महामारी की रोकथाम के लिए मां पीतांबरा से मन्नत मांगी थी। जिसके पूरा होने पर ऊर्जा मंत्री मां पीतांबरा के दरबार में मत्था टेकने पदयात्रा के रूप में जा रहे हैं और इस बीच वह से भी गुजरेंगे वहां जगह-जगह लोगों से मिलेंगे और उनकी बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे। ऊर्जा मंत्री की इस पदयात पर कांग्रेस भी निशाना साध रही है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने ऊर्जा मंत्री को अभिनेता बताया है और कहा है कि वह अपने अभिनय का क्षेत्र बढ़ा रहे हैं और बीजेपी पार्टी की कार्यशैली ऐसी है, कि वह इवेंट में ही राजनीति करते हैं और जनसेवा भी करते हैं।धरातल पर बीजेपी कुछ नहीं करती क्योंकि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह (Shivraj Singh) ढाई हजार घोषणाएं कर चुके हैं लेकिन धरातल पर एक भी नहीं है जिससे अब लग रहा है कि इन्हें अभिनय का ही सहारा लेना पड़ेगा आप की जगह है राजनीति में नहीं है आपको मुंबई जाना चाहिए।।       

Updates

+