• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर में देर रात जंगलों में लगी आग

by NewsDesk - 04 Apr 22 | 126


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में देर रात लगी अचानक खुडैल थाना क्षेत्र के ग्राम उज्जैनि गांव की पहाड़ियों में भीषण आग लग गई ...उसी दौरान वहां से गश्त करते  गुजर रहे एसआई चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने भीषण आग को देखते ही उसे बुझाने का प्रयास किया गया इस दौरान काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए थे गनीमत रही कि पहाड़ के नीचे कई किसानों की गेहूं की फसल लगी हुई थी जो बच गई वरना काफी नुकसान किसानों का हो जाता ,काफी देर तक मशक्कत करने के बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई लगभग 4 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया है इन दिनों भीषण गर्मी के चलते कई बार जंगलों और खेतों में आग के दृश्य देखे जा सकते हैं फिलहाल चौकी प्रभारी की सूझबूझ के चलते एक बड़े नुकसान को बचाया गया जहां सभी गांव वासियों ने पुलिस की क्या सराहनीय कारवाही को देते हुए धन्यवाद देते हुए बधाई दी.....

Updates

+