• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

झोपड़ी में आग लगने से 2 मासूम बच्चियों की जलकर मौत....

by NewsDesk - 05 Apr 22 | 274


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आत्मा को झंझोड़ देने  वाली घटना बीती रात सामने आई है आपको बता दे इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है रहस्यमय परिस्थितियों में चोइथराम मंडी के पीछे प्रकाश नगर मे जुग्गी झपडी में आग लग गई आग लगने से दो मासूम बच्चियों की जलने से मौत हो गई है।मोके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और दोनो बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
.इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की चोईथराम सब्जी मंडी के पास प्रकाश नगर में सोमवार रात झोपड़ी में आग लगने के कारण छह वर्षीय मुस्कान और चार वर्षीय छोटी बहन नंदू उर्फ नंदनी की मौत हो गई । आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुँची और दमकल कर्मियों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग में गृहस्थी का पूरा समान जलकर खाक हो गया वही दो बच्ची जो अंदर सो रही थी जिंदा जल गई जिसे उनकी मोके पर मौत ही गई मोके पुलिस के आलाधिकारी भी पहुचे और इंदौर  कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।वही सम्भवतः आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने एक संदेही को भी अपनी हिरासत में लिया है पूछताछ के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

Updates

+