• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर के 14 वर्षीय लक्ष्य ने कन्याकुमारी में एक गोल्ड सहित तीन मेडल जीते

by NewsDesk - 05 Apr 22 | 436

कहते हैं कि अभी कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो परिस्थितियां कभी भी आपके आड़े नहीं आ सकती हैं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है ग्वालियर की 14 वर्षीय लक्ष्य कुमार ने। कहने को लक्ष्य कुमार के पिता एक सफाई कर्मचारी हैं लेकिन लक्ष्य ने कन्याकुमारी में आयोजित 21वी राष्ट्रीय सब जूनियर उसी खेल प्रतियोगिता में एक गोल्ड सहित तीन मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।लक्ष्य कुमार के ग्वालियर लौटने पर कुमार का जोरदार स्वागत किया गया।लक्ष्य कुमार की धर्मेंद्र नगेले का कहना है कि इस प्रतियोगिता में देश भर बच्चों ने हिस्सा लिया था इसके साथ ही ग्वालियर से भी छह खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे लेकिन अकेले लक्ष्य कुमार ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 3 मेडल जीतने में सफलता हासिल की है, वह लक्ष्य कुमार की सफलता से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं लक्ष्य कुमार का कहना है कि वह सुबह और शाम मिलाकर कुल 6 घंटे इसकी प्रैक्टिस करते हैं आने वाले समय में वह अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ग्वालियर का नाम रोशन करना चाहते हैं इसके साथ ही एशियन गेम में भारत का प्रयोग भी करना चाहते हैं।लक्ष्य कुमार का कहना है कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार और प्रशिक्षकों का अहम रोल है।

Updates

+