• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अपर आयुक्त गुप्ता ने मनुभावन प्रदर्शनी में सभी प्रतिभागियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

by NewsDesk - 13 Apr 22 | 406

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने रविवार को कला वीथिका पड़ाव  पर राजा मानसिंह कला महाविद्यालय के द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी मनुभावन 2022 की एंडिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर सभी सहभागी कलाकारों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता एप डाउनलोड करा कर फीडबैक दर्ज कराया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Updates

+