• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

स्मार्ट सिटी के तहत इंदौर नगर निगम ने 17 दुकानों पर की रिमूवल की कार्रवाई

by NewsDesk - 13 Apr 22 | 276



रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में स्मार्ट सिटी के नाम पर लगातार निगम के कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में एमजी रोड थाने से लगी हुई शिवाजी मार्केट पार्किंग भवन से 17 अवैध दुकानों को निगम की टीम ने हटाने की कार्यवाही की गई, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर मंगलवार को सरकारी जमीन को मुक्त कराने निगम का अमला पहुंचा. इस दौरान कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा
वही निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि झोन नंबर 3 सरकारी जमीन पर 15 लोगों ने अवैध 17 दुकानें बनाई गई थी जिससे रोड भी बाधक हो रही थी कुछ दिनों पूर्व 17 दुकान मालिकों को निगम द्वारा नोटिस जारी किए जा चुके थे जिस पर मंगलवार को दुकाने हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। दरअसल इंदौर नगर निगम से मुख्यालय के पास लगी शिवाजी मार्केट पार्किंग भवन से 17 अवैध दुकानों को निगम की टीम ने किया ध्वस्त दरअसल पिछले लंबे समय से सरकारी जमीन पर कुछ परिवारों ने अवैध कब्जा कर दुकानें संचालित की जा रही थी जिसके कारण एमजी रोड का यातायात भी प्रभावित हो रहा था जिसको लेकर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के नेतृत्व में तीन जेसीबी मशीन की मदद से  करीब 17 दुकानों को जमींदोज  किया,हालांकि इस दौरान पीड़ित लोग दुकाने नहीं हटाने की अपील कर रहे थे,लेकिन कार्यवाही जारी रही।

Updates

+