• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

देवी अहिल्या विश्विद्यालय में एनएसयूआई का 2 मामले में विरोध प्रदर्शन

by NewsDesk - 13 Apr 22 | 498


रिपोर्टर... सचिन बहरानी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में मंगलवार का दिन हंगामाभरा रहा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रभारी ने अपने छात्र नेताओं के साथ यूनिवर्सिटी पहुंच कर दो मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दोनों ही मामलों में क्राइम ब्रांच का हस्तक्षेप करते हुए मामले की जांच की मांग की है...
मंगलवार विश्व विद्यालय पहुंचे एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने हमेशा की तरह मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा और नारेबाजी की मामले में जानकारी मिलते ही नजदीकी थाने का पुलिस बल भी मौके पर पहुचा और फिर शुरू हुआ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन कुल 2 मामलों को लेकर छात्र संघ ने हंगामा बरपाया इसमें पहला मामला बीकॉम सेकंड ईयर परीक्षा में इंग्लिश का पेपर लीक होने की आशंका और एक सेंटर पर 4 छात्र परीक्षा शुरू होने से पहले मोबाइल में पेपर देखते पाए गए थे दूसरे मामले में छात्र संघ ने लिबरल कॉलेज में परीक्षा केंद्रों में बनाए गए पर्यवेक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोला है और आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र में तैनात किए गए पर्यवेक्षक होटल में काम करने वाले वेटर टोल नाके पर काम करने वाले कर्मचारी और अन्य ऐसी संस्थाओं से लिए गए लोग हैं दोनों ही मामलों में छात्र संगठन ने क्राइम ब्रांच से मामले की जांच करने की बात कही   दोनों ही प्रकरणों में नेताओं से बात सुनने के बाद विश्व विद्यालय द्वारा  बनाई गई कमेटी का फैसला अंतिम फैसला होने की बात  कहीं...

Updates

+