• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

फिर दिखे पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल के कड़क तेवर

by NewsDesk - 14 Apr 22 | 477

(उमेश बिरथरे)
 निवाडी. आज फिर दिखे पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव के कड़क तेवर थाना पृथ्वीपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर की जमीन का सीमांकन कर अस्पताल की जमीन पर अबैध रूप से जो लोगो का कब्जा है उसे हटाने के मंच से दिये निर्देश दरासल आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई थी जिस बैठक में पृथ्वीपुर विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव भी मौजूद थे उस दौरान स्थानीय लोगो के द्वारा थाना और अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण की बात कही तो विधायक ने तत्काल ही मंच पर मौजूद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को थाना और अस्पताल की जमीन का सीमांकन करने के निर्देश देते हुये कहा की तत्काल ही जमीन का सीमांकन कर शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये  //  बाईट - डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव - विधायक पृथ्वीपुर

Updates

+