• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर में महावीर जयंती को जैन समुदाय के लोग हर्ष उल्लास के साथ मना रहे

by NewsDesk - 14 Apr 22 | 517

ग्वालियर में आज भगवान महावीर की जयंती को जैन समुदाय के लोग हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं। पिछले 2 वर्षों से करो ना संक्रमण के चलते भगवान महावीर जयंती को लोगों ने घरों में मनाया था लेकिन अब संक्रमण खत्म होने के बाद महावीर जयंती पर शहर भर में शोभा यात्रा निकाली गई है यह शोभायात्रा दौलतगंज जैन मंदिर से मुनि श्री जितेन सागर जी महाराज के सानिध्य में शुरू होकर गैस का ताजिया फालका बाजार दौलतगंज महाराज बाड़ा सहित शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई है इसका समापन चंपावत बगीची में पहुंचकर किया गया है जहां मुनि श्री अपने प्रवचन देंगे और के मौके पर रात्रि को महाराज बाड़े पर मेले का आयोजन किया गया है जहां भारतीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।                   

Updates

+