• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

Scindia ने विपक्ष को बताया अपवित्र गठबंधन

by NewsDesk - 29 Jul 23 | 46

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। मणिपुर को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को अपवित्र और काले दिल वालों का प्रदर्शन बताया है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिनकी सोच और विचारधारा को देश की जनता ने एक नहीं, दो बार रिजेक्ट किया है। वही सोच और विचारधारा विपक्ष बार-बार प्रस्तुत करके अपना प्रदर्शन कर रहा है। सत्ता पाने का सपना विपक्षी दल देख रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से देश जन सेवा, जन कल्याण, गरीब कल्याण का मुख्य ध्येय रखते हुए आगे बढ़ रहा है। देश ने जो प्रगति और विकास के नए आयाम तय किए हैं, उससे विपक्षियों में खलबली मची हुई है। लोकतंत्र का उत्सव पास आते देख विपक्ष एक-दूसरे के नजदीक आ गए हैं, जो दल कल तक एक दूसरे से नफरत करते थे। एक दूसरे की शक्ल नहीं देखते थे, वो आज एक साथ मिलकर दूसरों पर कटाक्ष कर रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के राजस्थान में दिए बयान पर भी हैरानी जताई। खरगे जी सम्माननीय नेता हैं, लेकिन वे जो शब्द प्रधानमंत्री के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनकी विचारधारा प्रकट हो रही है। उन्हें विश्वास है कि तीसरी बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में सरकार बनाएगी।

Updates

+