• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Gwalior के मुरार में आग से राख में तब्दील हुआ बेंगल स्टोर, मेयर ने दी आर्थिक सहायता

by NewsDesk - 31 Jul 23 | 23

ग्वालियर। शहर के मुरार के सौदागर संतर में देर रात को एक चूड़ी शॉप में अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू करते हुए आग की सूचना दमकल दस्ते को दी गई। दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड से पानी फायर कर आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर महापौर ने पीड़ित व्यापारी को अपनी ओर से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।


मुरार के सदर बाजार के पास सौदागर संतर है। यहां अमन चूड़ी व कंगन पैलेस है। दुकान के बाहर ही बिजली का पोल है। शनिवार रात अचानक बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी उड़कर दुकान में आकर गिरीं। लाख की चूड़ियों ने तत्काल आग पकड़ लिया। दुकान मालिक व स्टाफ जब तक कुछ समझ पाते आग फेल गई। दुकानदार ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन जब तक कोई आता आग बेकाबू हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस सहित अन्य व्यापारीगण वहां पहुंच गए और दमकल दस्ते को सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने पानी फायर कर आग पर काबू पाया, लेकिन दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जल गया है।दुकान संचालक गब्बर ने बताया दुकान में करीब 2 से 3 लाख रुपए का माल भरा हुआ था जो पूरा जल चल गया है। घटना के बाद महापौर ने पीड़ित दुकान संचालक को 50 हजार रुपए अपनी तरफ से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।दमकल विभाग का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। एक फायर बिग्रेड पानी फायर कर आग पर काबू पा लिया गया था। दुकान में काफी नुकसान हुआ है आंकलन जारी है।

Updates

+