- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 31 Jul 23 | 18
नई दिल्ली । घुटने में लगी चोट का इलाज कराकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली लौट आए हैं। उन्होंने यहा पहुंचकर वैद्यशाला का अनुभव सुनाया। साथ ही ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्यकार एम.टी. वासुदेवन नायर से मुलाकात को भी साझा किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केरल की प्रसिद्ध कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला में अपना आयुर्वेदिक उपचार पूरा किया। उपचार के पश्चात राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें केरल के कोट्टक्कल में कायाकल्प जैसा अनुभव हुआ। बता दें कि राहुल गांधी एक सप्ताह पहले अपने घुटने की चोट की समस्या लेकर आर्य वैद्यशाला पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि वह एक सप्ताह तक आर्य वैद्यशाला में रहे और अपने घुटने का इलाज कराया। उन्होंने एक तस्वीर के साथ फेसबुक पर पोस्ट किया कि कोट्टक्कल की आर्य वैद्यशाला में मेरा रहना एक तरोताजा करने वाला अनुभव रहा। पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ साझा किए गए प्यार और देखभाल के लिए डॉ. पी.एम. वेरियर और उनकी टीम को मेरा हार्दिक धन्यवाद। मैं ट्रस्टियों राघव वेरियर, डॉ. के. मुरलीधरन, सुजीत एस. वेरियर, केआर अजय, डॉ. पी. रामकुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. जी.सी. गोपाल पिल्लई और शैलजा माधवन कुट्टी का भी आभार प्रकट करता हूं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24