• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

China में खिलौनों की तरह बह गईं दर्जनों गाड़ियां, सब कुछ निगल गया पानी

by NewsDesk - 01 Aug 23 | 36

बीजिंग। चीन में इन ‎दिनों भयानक बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इसके ‎लिए आपातकालीन सेवाएं बनाए रखने के आदेश ‎दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीन की सरकार ने राजधानी बीजिंग और उत्तर के अन्य क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों से कहा कि वे टाइफून डोक्सुरी के कारण हुई भारी बारिश के बीच बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहें।


बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों ने बीजिंग, तियानजिन, हेबेई, शांक्सी और हेनान प्रांतों के लिए अपने इमरजेंसी रिस्पॉन्स ऑर्डर को लेवल-2 पर अपग्रेड कर दिया। इस बीच चीन से बाढ़ का एक भयानक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दर्जनों गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बहती नजर आ रही हैं। चीन के मी‎डिया ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में पानी का तेज बहाव अपने साथ कई गाड़ियों को ढकेलता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पश्चिमी बीजिंग उपनगरों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। कुछ निवासी ऊंची जगहों पर रेस्क्यू का इंतजार कर रहे हैं, कारें बाढ़ के पानी में बह रही हैं।


इधर कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा रविवार को दोपहर 3 बजे तक 52 उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं चाइना सेंट्रल टेलीविजन की रिपोर्ट के अनुसार, तियानजिन एयरपोर्ट ने सुबह 10 बजे तक 42 उड़ानें रद्द कर दीं। रेल अधिकारियों ने कहा कि बीजिंग और गुआंगज़ौ के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों में थोड़ी देरी हुई क्योंकि भारी बारिश के कारण लाइन के कुछ हिस्सों की जांच की जा रही थी। वहीं इस साल के पांचवें तूफान डोक्सुरी ने पूर्वी चीन के फुजियान प्रांत में दस्तक दी थी जिससे तेज हवाएं और भारी बारिश हुई थी। तूफान को लेकर चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक रेड अलर्ट भी जारी किया था।

Updates

+