• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पुतिन के बाद बाइडन को भी 'हीरो' बनने का लगा चस्का, बीच पर शर्टलेस आए नजर, देखें तस्वीरें

by NewsDesk - 02 Aug 23 | 62

वाशिंगटन। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शर्टलेस तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं। लेकिन इस बार अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की शर्टलेस फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने अपनी शर्ट बीच पर उतारी, जाहिर है वह बस अपने शरीर को सूरज की किरणों से सेंकना चाहते थे। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति की अपने डेलावेयर स्थित घर के पास समुद्र तट पर शर्टलेस होकर धूप सेंकते हुए ली गई एक तस्वीर सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बाइडेन इनदिनों छुट्टियां मना रहे एक पत्रकार द्वारा यह तस्वीर पोस्ट की गई। तस्वीरों के पोस्ट होने का बाद ही यह वायरल हो गईं। तस्वीर में बाइडन को लंबी नीली तैराकी ट्रंक, नीले टेनिस जूते, एक पीछे की ओर बेसबॉल टोपी, धूप के चश्मे के साथ देखा गया। पत्रकार ने लिखा, राष्ट्रपति बाइडन यहां रेहोबोथ में एक खूबसूरत समुद्र तट पर आनंद ले रहे हैं।

Updates

+