• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

बड़े सड़क हादसे में यात्री बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल, आठ की हालत गंभीर

by NewsDesk - 05 Aug 23 | 33

भिण्ड : उत्तरप्रदेश के हनुमंत पूरा से भिंड आ रही एक बस नयागांव थाना क्षेत्र के रौरा की पुलिया के पास पलट गयी,बस में आधा सैकड़ा से अधिक यात्री सवार थे,जिसमें तीन दर्जन लोगों के चोट आई हुई है,वहीं आठ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, हादसा बारह बजे के क़रीब का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हनुमंत पुरा से भिंड की ओर सवारियों से भरी एक यात्री बस आ रही थी तभी लोडेड वाहन को ओवरटेक करते हुए बस सड़क से उतर कर अनियंत्रित होकर पलट गई,क्योंकि सड़क किनारे हाल ही में मिट्टी डाली गयी थी जो बरसात के चलते गीली हो कर फिसलन भरी ही गयी थी।

बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और तत्काल डायल 100 मोके पर पहुँचे और घायलों को उमरी अस्पताल और ज़िला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ पर 20 क़रीब घायलों में से आठ की हालत गंभीर बनी हुईं है,हादसे की सूचना मिलने के बाद नयागांव थाना पुलिस उमरी थाना पुलिस और रौन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के हनुमंत पूरा इलाक़े के बताये जा रहे है।

Updates

+