• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Sania Mirza और Shoaib Malik का रिश्ता टूटना तय? Instagram बायो से मची हलचल

by NewsDesk - 05 Aug 23 | 47

नई दिल्ली । भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के तलाक की खबरें भी पिछले काफी समय से आ ही रही थी। लेकिन अब सानिया और शोएब की इंस्टाग्राम एक्टिविटी को देखने के बाद माना जा रहा है कि दोनों का रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। एक तरफ शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से सानिया मिर्जा का नाम हटा दिया है और दूसरी तरफ सानिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शोएब मलिक की तस्वीरें हटा दी हैं।


हालांकि दोनों की ही तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है। शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था- हसबैंड टू ए सुपरवुमेन सानिया मिर्जा। लेकिन अब शोएब मलिक ने इंस्टा बायो से सानिया मिर्जा का नाम हटा दिया है और अब लिखा है- लिव अनब्रोकन। बेटे इजहान के जन्मदिन की कुछ पोस्ट और फादर्स डे की पोस्ट को छोड़ दें तो सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक के साथ की अपनी सभी तस्वीरें हटा ली हैं।


Updates

+