• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

Nitin Desai की मौत से सदमे में इंडस्ट्री, Akshay Kumar ने टाल दिया OMG-2 की ट्रेलर रिलीज

by NewsDesk - 05 Aug 23 | 39

नितिन देसाई के ‎‎‎निधन के बाद ओएमजी-2 की ट्रेलर लां‎चिंग को स्थ‎गित कर ‎दिया गया। ‎मिली जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ओएमजी 2 के पहले ट्रेलर की रिलीज को अभी रोक दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि वह नितिन देसाई की मृत्यु के बारे में जानकर बेहद दुखी थे और कहा कि नितिन के सम्मान में लॉन्च को स्थगित कर दिया गया है। 


ओएमजी-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय ने बुधवार दोपहर ट्वीट किया, नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारी सिनेमा बिरादरी का बहुत बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया, यह एक बहुत बड़ी क्षति है। सम्मान के तौर पर, हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज़ नहीं कर रहे हैं।

Updates

+