• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

32 साल के शख्स को कोर्ट ने दी चॉकलेट चुराने के बदले 18 महीने की जेल

by NewsDesk - 05 Aug 23 | 16

लंदन। एक 32 साल के शख्स को कोर्ट ने चॉकलेट चुराने के बदले में 18 महीने जेल की सजा का ऐलान ‎‎किया है। यहां हैरानी की बात यह है ‎कि एक तो बड़ी उम्र में कोई चॉकलेट चुराएगा ही क्यों और अगर चुरा भी ली तो इस पर कौन सा केस बनने जा रहा है। ले‎किन हैरानी होगी ‎कि ऐसी घटना भी हुई है। ‎मिले समाचारों के अनुसार यहां एक शख्स ने चॉकलेट की चोरी भी की और उसे अब 18 महीने यानि डेढ़ साल तक जेल में रहने की सज़ा सुनाई गई है। इस हैरान करने वाले मामले को जब जानना चाहा तो यह कुछ इस तरह से ‎निकला।


जानकारी के अनुसार ये घटना ब्रिटेन की है, जहां 32 साल के जॉबी पूल नाम के शख्स ने कुल 2 लाख चॉकलेट एग्स चुराये। कैडबरी क्रीम एग्स के इतने स्टॉक की मार्केट वैल्यू 40 हज़ार यूएस डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में 32 लाख 79 हज़ार रुपये भी ज्यादा है। ये घटना 11 फरवरी को सैटफोर्ड पार्क में हुई थी। ये एग्स ईस्टर में ब्रिटेन में खूब बिकते हैं, ऐसे में इस चोर को भी अथॉरिटीज़ ने ईस्टर बनी का नाम दिया है। इस केस की सुनवाई श्रुबरी क्राउन कोर्ट में हुई, जहां चोर को डेढ़ साल जेल में रहने की सज़ा सुनाई गई है।

कोर्ट में हुई सुनवाई के मुताबिक चोर ने क्रीम एग्स का पूरा ट्रैक्टर ही चोरी कर लिया था। पुलिस ने भी चोर को गिरफ्तार करने के बाद ट्विटर पर लिखा था कि उन्होंने 2 लाख ईस्टर एग्स को क्रिसमस के वक्त बचा लिया। आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में सिर्फ ईस्टर के वक्त चॉकलेट एग्स की सेल 220 मिलियन तक पहुंच जाती है, ऐसे में उस वक्त की गई चोरी ने कंपनी का बड़ा नुकसान कर ‎दिया था।


Updates

+