• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

दक्षिणी कैलिफोर्निया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित तीन लोगों की मौत

by NewsDesk - 08 Aug 23 | 23

लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया के रिवरसाइड काउंटी में झाड़ियों में लगी आग से जूझते एक अग्निशमन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है ‎कि दुर्घटना रविवार देर रात हुई तब हुई, जब चालक दल कैबज़ोन के पास ब्रॉडवे आग से जूझ रहे थे।


अधिकारियों ने कहा है कि हादसे में कई मौतें हो सकती हैं। अभी यह जानकारी जानकारी नहीं है कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे। ब्रॉडवे आग ब्रॉडवे और एस्पेरांज़ा एवेन्यू के क्षेत्र में रिपोर्ट की गई थी।

Updates

+