• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग के बीच क्या होगी केज फाइट! कर रहे हैं इंतजार तो जानिए लेटेस्ट अपडेट

by NewsDesk - 10 Aug 23 | 19

न्यूयॉर्क। ‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने केज-फाइट से पहले सर्जरी कराने की जानकारी दी है। एलन ने कहा कि उन्हें मेटा के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ प्रस्तावित ‘केज-फाइट’ (पिंजरे में होने वाले मुकाबले) से पहले सर्जरी कराने की जरूरत पड़ सकती है। बता दें ‎कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार एलन मस्क और जुकरबर्ग ने संभावित व्यक्तिगत मुकाबले पर जून में सहमति दी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह मुकाबला वास्तव में होगा, लेकिन दोनों कारोबारी सोशल मीडिया मंच के जरिए इस ‘केज-मैच’ को लेकर लोगों की दिलचस्पी को बढ़ा रहे हैं। हालां‎कि मस्क ने रविवार को कहा था कि जुकरबर्ग के साथ उनके संभावित व्यक्तिगत मुकाबले का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर होगा। 

वहीं, मेटा के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने मस्क के साथ प्रस्तावित ‘केज-फाइट’ के बारे में बताने के लिए सोमवार को ‘थ्रेड्स’ का सहारा लिया। बाद में मस्क ने कहा कि एक पूर्व निर्धारित एमआरआई तथा सर्जरी की आशंका को देखते हुए इस लड़ाई की तारीख अभी तय नहीं है। उन्होंने रविवार रात को कहा ‎कि मुझे अपनी गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से का एमआरआई कराना है। बता दें ‎कि मस्क और जुकरबर्ग के बीच मुकाबले की बातें तब शुरू हुईं, जब एक्स का स्वामित्व रखने वाले मस्क ने ‘थ्रेड्स’ नाम से ट्विटर का एक नया प्रतिद्वंद्वी उतारने संबंधी मेटा के ट्वीट का जवाब दिया था।

Updates

+