• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Priyanka Chopra के लिए पूरी दुनिया हैं उनकी बेटी मालती, फोटो शेयर कर कही दिल की बात

by NewsDesk - 10 Aug 23 | 29

हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी क्यूट बेटी मालती की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इन तस्वीरों में बेटी मालती संग ट्रिप पर जाने की तैयारियां करती नजर आई। उनके साथ मालती भी मम्मा की हेल्प करती दिखीं।


फोटो में एक्ट्रेस टूर पर जाने के लिए मालती को सूटकेस में पैक करती नजर आ रहीं हैं। मालती फोटो में काफी खुश दिखाई दे रहीं हैं। प्रियंका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हम टूर के लिए तैयार हैं। एक और दिल छू लेने वाली फोटो में मालती को हिंदी अक्षरों से सजे क्यूट पैजामा सेट में अपने वीक एंड को एंजॉय करते हुए दिखाया गया है।

Updates

+