• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

Gujrat हाईकोर्ट के चार जजों के तबादले की सिफारिश, Rahul Gandhi की याचिका खारिज करनेवाले जज भी शामिल

by NewsDesk - 12 Aug 23 | 49

अहमदाबाद । सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम द्वारा गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) के चार न्यायधीशों के तबादले की सिफारिश की गई है| जिसमें जस्टिस हेमंत प्रच्छक, एवाय कोगजे, समीर दवे औ गीता गोपी की देश की अन्य हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की गई है| मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की याचिका खारिज करने वाले गुजरात हाईकोर्ट के न्यायधीश हेमंत प्रच्छक का पटना हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश की गई है। 


वहीं जस्टिस समीर दवे को राजस्थान हाईकोर्ट, जस्टिस गीता गोपी को मद्रास हाईकोर्ट और जस्टिस एवाय कोगजे को इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की ओर से की गई है| सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के चार जजों के अलावा पंजाब हरियाणा के 4 और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 1 जज के भी तबादले की सिफारिश की है| जिसमें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरविंदसिंह सांगवान का इलाहाबाद हाईकोर्ट और अरुण मोंघा का राजस्थान हाईकोर्ट में, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज विवेककुमार सिंह को मद्रास हाईकोर्ट में, अवनीश क्षिंगन का गुजरात हाईकोर्ट, राजमोहन सिंह का मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में तबादला करने की सिफारिश की गई है|


Updates

+